अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं, और उनके लिए शायरी लिखना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं। आपके यहां hindi bf shayari hindi mai मिल जाएगा, जिसे आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर कर सकते हैं। ऐसे तो आपने बहुत सारे बीएफ के लिए शायरी हिंदी में पढ़ा होगा। लेकिन यहां लिखी हुई शायरी पढ़ने के बाद आप उन सारे शायरी को भूल जाएंगे।
क्या आप भी किसी से प्यार करते हैं, और अपने बॉयफ्रेंड के लिए hindi bf shayari 2 line love की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपकी तलाश खत्म हुई। क्योंकि आपके यहां इस लेख में best hindi bf shayari hindi mein पढ़ने को मिलेंगे जिसे पढ़ने के बाद आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ फेसबुक या व्हाट्सएप पर बिलकुल आसानी से शेयर कर सकते हैं।
Hindi BF Shayari Hindi Mai
कौन कहता है कि प्यार बर्बाद करता है, अगर तुम्हारे जैसा निभाने वाला मिल जाये तो, यह संसार भी याद करता है।
दिल की हसरत जुबां पर आने लगी, तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी, यह दोस्ती की इन्तहा थी, या मेरी दीवानगी, हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी।
फूलों सा खूबसूरत चेहरा हैं आपका, हर दिल दिवाना है आपका, लोग कहते है चाँद का टुकडा है आप, लेकिन हम कहते है चाँद टुकडा है आपका।
उस चांद को बहुत गुरूर है, समझता है अपने पास नूर है, अब कैसे मैं उसे समझाऊं, मेरे पास भी कोहिनूर है।
कहा किसने की फूलों से दिल लगाऊ मैं, अगर तेरा ख्याल ना सोचु तो मर जाऊं मैं, मागो ना मुझसे हिसाब मेरी मोहब्बत का, आ जाओ पास तो हद से गुजर जाऊं मैं।
लम्बी सुहानी शाम हो ना हो, कल जैसी बात हो ना हो, आपसे प्यार हमको हमेशा रहेगा, चाहे उम्र-भर मुलाकात हो ना हो।
एक तुम और तुम्हारा सच्चा प्यार, इतना ही काफी है जिंदगी जीने के लिए।
तुम्हारी हर मुस्कुराहट पर हम मर मिटे, तुमसे हमने प्यार किया है इतना कि तुम्हारे बिना जीना नहीं आता।
नजरों को तेरे प्यार से इंकार नहीं, मुझे किसी और का इंतजार नहीं, यह तो वजूद है मेरा की खामोश हूं, पर तुम यह ना समझना मुझे तुमसे प्यार नहीं।
महफूज कर लो न हमें खुद में ऐ सनम, बिन तेरे बेवजह बिखर रहे हैं हम।
हमें भी हसना है तुम्हे अपनी खुशी बना के, हमें भी चाहत है अपनी ख्वाहिश तुम्हें बना के, हम नहीं जी सकते अब बिन तुम्हारे, जीना है हमें तो अपनी जिंदगी तुम्हें बना के।
बीएफ के लिए शायरी हिंदी
कुर्बान है तुझ पर हर खुशी हमारी, ख़्वाइशें हमारी या तमना हमारी, हमें कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा, क्योंकि तुम ही हो जीने की वजह हमारी।
तेरी हंसी की धुन सुनकर दिल ख़ुश होता है, तेरे साथ बिताए हुए पलों को याद करके दिल रोता है।
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा, तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है।
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ, तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ, फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ, मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ।
वो वक़्त और वो लम्हे बड़े हसीन होंगे, इस दुनिया में हम खुश नसीब होंगे, दूर से ही तुमको इतना प्यार करते है, अगर पास होते तुम तो कितना प्यार करते।
आंखें जब भी बंद करुं, तो तेरा ही ख्याल आता है, लफ्ज़ जब भी कुछ बोले बस तेरा ही नाम आता है।
बस तुम मुस्कुराया करो मेरी जान, क्योंकि तुम्हारी स्माइल में ही तो मेरी जान बसती है।
मुझे नहीं पता कि लोग प्यार को क्या नाम देते हैं, हम तो आपके नाम को ही अपनी मोहब्बत मानते हैं।
घायल कर के मुझे उसने पूछा, करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे, लहू-लहू था दिल मेरा मगर, होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा...
मुमकिन नही कि किसी और से दिल लगा ले हम, ये दिल धड़कता भी है, तो सिर्फ तुम्हारे नाम से।
मेरे इश्क के रंग में वो खूबसूरत सा लगने लगा, मेरी सांसो में वो, खुशबू सा महकने लगा।
इंतजार है बस तुम्हे पाने की, और कोई हसरत नहीं रही तुम्हारे इस दीवाने की, शिकवा तो मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी तुम्हे इतना ख़ूबसूरत बनाने की।
Hindi BF Shayari Hindi Mein Zaroor
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है, हजार रातों में वो एक रात होती है, निगाहें उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ, मेरे लिए वो पल पूरी कायनात होते हैं।
तुझसे इश्क करके मैं इतना मजबूर हो गया हूं, जितनी कोशिश थी तेरे पास आने की उतना ही दूर हो गई हूँ।
कम्बख्त लोग तो सूरत पर मरते हैं जनाब, हमें तो आपकी Smile से ही इश्क हो गया।
आप हमें मिले या न मिले लेकिन आपको दुनिया की, हर ख़ुशी जरूर मिले यही तमन्ना है मेरी।
मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम , उस कुदरत का दिया हुआ, एक नायब तोहफा हो तुम।
मुझे पल भर के लिए प्यार करने वाला नहीं, बल्कि हर पल प्यार करने वाला चाहिए।
तुम्हारी एक आवाज के लिए दिल तड़पता है, तुम्हारी एक झलक के लिए दिल मचलता है, क्या करें इस पागल दिल का, हमारा होकर भी ये सिर्फ आपके लिए ही धड़कता है।
तेरी एक ही मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ, तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ।
दिल की हालत किसको बताए, तुम भी पागल हम भी पागल।
यह भी पढ़ें :
- First LOVE Shayari for Girlfriend in Hindi
- Heart Touching Emotional Sad Shayari
- Sad Shayari for Girls | सैड शायरी गर्ल्स के लिए
बिना तेरे जीने मे क्या रखा है, अब खोने को और कुछ बाकि नही रखा है, जिंदा हु अभी भी सिर्फ तुझे पाने के लिऐ, वरना ये जहर पीने मे क्या रखा है।
तुझे कोई और भी चाहे इस-बात से दिल थोडा थोडा जलता है, पर फखर है मुझे इस बात पे कि हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है।
कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है, कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है, कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को, तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
Hindi BF Shayari 2 Line Love
जब जब मोहब्बत का जिक्र हुआ, मांगी हमने यही दुआ, खुश रहे यार हमारा, और सलामत रहे प्यार हमारा।
तुम मुझे बहुत पसंद हो, बस वजह मत पूछना क्यों हो। hindi bf shayari hindi mai
तुझे हँसते हुए जब भी देखता हूँ मैं, तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं।
तुम याद नहीं करते, हम भूल नहीं सकते, प्यार कितना है तुमसे, यह हम बता नहीं सकते।
मोहब्बत की हद न देखना जनाब, साँसे खत्म हो सकती हैं पर मोहब्बत नही।
तुम्हारा ख्याल मुझे अकेला होने नहीं देता, सपनों में आओगी तुम इसलिए मुझे सोने नहीं देता।
दिल उदास हो तो बात कर लेना, दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना, हम रहते हैं आपके दिल में, वक्त मिले तो तलाश कर लेना।
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।
प्यार जितना खूबसूरत हैं उससे खूबसूरत आप हो, प्यार अगर जिंदगी हैं तो मेरी जिंदगी आप हो।
दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए, लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ़ एक तू चाहिए।
आंखों में तेरी खो जाने को दिल करता है, बाहों में तेरी सो जाने को दिल करता है, लड़ लो तुम कई बार भले, हर बार तुम्हें मनाने का दिल करता है।
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे, मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है।
यू मासूम सी शक्ल बनाकर , इस तरह सामने आते हो, गुस्सा चाहे कितना भी हो, तुम हमें हंसाते हो।
मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले, पर तुम सी मोहब्बत, हम खुद से भी न कर पाए।
यह भी पढ़ें :
बिन बादल बरसात नहीं होती, बिना तारों के रात नहीं होती। जीते जी कर लो मेरी जान, मरने के बाद बात नहीं होती।
तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे, क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं।
कभी गुस्से से कभी प्यार से, बात कर लिया करो अपने यार से। hindi bf shayari hindi mai
ठहर जा नजर में तू, जी भर के तुझे देख लूं, बीत जाए ना ये पल कहीं, इन पलों को मैं समेट लूं।