Zindagi Dard Bhari Shayari | 175+ 😥 Best Sad Zindagi Shayari

क्या आपने भी कभी प्यार किया और आपका भी दिल टूटा हैं क्या? अगर हाँ तो आप सबको Zindagi Dard Bhari Shayari की जरूरत है, जिसे पढ़ने के बाद आपके मन को तसल्लू मिलेगी। ऐसा तो हर कोई शायरी लिख लेता है, लेकिन शायरी लिखने का एक अलग अंदाज होता है जो आज हम आप सबके लिए लेकर आए हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में हमने Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari हिंदी में साझा की है।

zindagi-dard-bhari-shayari-hindi

दोस्तों प्यार तो हर कोई कर लेता है लेकिन उसे निभाना आसान नहीं होता है, प्यार में न जाने कितने लोगों का दिल टूटे हैं और टूटे रहेंगे। इसलिए आज हम प्यार में टूटे दिलों के आशिकों के लिए Sad Zindagi Dard Bhari Shayari लेकर आए हैं। जिसे पढ़ कर आपकी टूटे हुए दिल को थोड़ी आराम जरूर मिलेगी।

Zindagi Dard Bhari Shayari in Hindi

इस जिंदगी में कोई किसी का, नही होता हम सोचते है। कोई तो है जो सिर्फ हमारा है, पर वक़्त आने पर तो वो भी हमारा नही होता।

 

हर बात में आंसू बहाया नहीं करते, दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते, लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है, दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते।

 

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले, जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।

 

मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी, बस चार दिन तुम्हारी आंखें नम होगी।

 

काश कोई होता हमारा भी जो गले से लगा कर पूछता, क्यों इतने उदास रहते हो आज कल।

zindagi-dard-bhari-shayari

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे, वो भी पल पल हमें आजमाते रहे, जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया, हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।

 

ज़िन्दगी लोग जिसे मरहम-ए-ग़म जानते है, जिस तरह हम ने गुज़ारी है वो हम जानते है।

 

हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है, हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है, सब कुछ है यहाँ बस तू नही, इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है।

 

दर्द तो इतना है तेरी मोहब्बत का, कि ना होठो से बयां होता है, ना लफ्जो में लिखा जाता है।

 

हम से हमको ही चुरा के ले गए, दिल से हमारे सारे अरमान ले गए, ना करना कभी किसी से प्यार, जो कहते थे अपना वो हमारी ही जान ले गए।

 

इस जगमगाती रोशनी में, बेजान खामोशी छाई है। शोर भरे अंधेरे मैं, मुझे तेरी याद आई है।

 

दर्द को दुनिया क्या जाने, हम जिससे प्यार करते हैं, उसके लिए खुद को बेच चुके हैं।

 

बदला नहीं हूँ मैं, मेरी भी कुछ कहानी है, बुरा बन गया अब मैं, सब अपनों की मेहरबानी है।

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले, मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले, ये सोच लेना भुलाने से पहले, बहुत रोयी हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले।

 

कितना दर्द देने के बावजूद भी हमने रिश्ता जोड़ा, उन्होंने इस बेदर्द सी दुनिया में हमें अकेला छोड़ा।

 

जो नजर से गुजर जाया करते हैं, वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं, कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते, बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।

 

मतलब की दुनिया थी, इसलिए छोड़ दिया सबसे मिलना। वरना ये छोटी सी, उम्र तन्हाई के काबिल नही थी।

 

गुजर रही है खामोशी से ये ज़िन्दगी, ना कोई खुशी है ना गम का शोर, चाहे सौ साल ही क्यों ना इंतजार करना पड़े, अब उसके सिवा इस दिल में ना आएगा कोई और।

 

मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया, जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।

akelepan-zindagi-dard-bhari-shayari

कभी जो कहते थे तुम्हे कभी ना रोने देंगे, आंसू भरी आंख लेकर तुझे कभी ना सोने देंगे, आखिर वहीं हमारी आंख का आंसू बन गए, जो कहते थे तुमको कभी खोने ना देंगे।

 

मुस्कराने को मन तो बहुत करता है, लेकिन बीता हुआ कल फिर से रुला देता है।

 

टूटे हुए ग्लास में कभी जाम नहीं आता, ऐ-दिल तोड़ने वाले सोच ज़रा, टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता।

 

इस दुनिया में हर किसी की अपनी अपनी कहानी है, जिंदगी में दर्द मिलने किसी अपने की मेहरबानी है।

 

भुलाकर तुझको मैं संभल तो गया हूं, लेकिन अंदर से अभी भी टूटा हुआ हूं, मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद, लेकिन दिल से अभी भी रूठा हुआ हूं।

 

ठंडे दिमाग से सोचने वाले ही जिंदगी समझ पाते है, वरना नादान तो आज भी बहस किया करते हैं।

 

तेरी याद आई तो थोड़ा उदास हो जाऊंगा, ज़िन्दगी से फिर एक बार निराश हो जाऊंगा, कभी सोचा भी ना था ऐसा भी होगा, तेरी ख़ुशी के लिए मै खुद को रूलाऊंगा।

Shayari Dard Bhari Zindagi Hindi

यह दर्द और ज़िद भी बड़ी अजीब चीज है ना इंसान को जीने देती है और ना मरने देती है।

 

मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया, जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।

 

दर्द दे गए सितम भी दे गए, ज़ख़्म के साथ वो मरहम भी दे गए, दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का, और हमें कभी ना रोने की कसम दे गए।

 

ए ज़िन्दगी, इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया, चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आया। zindagi dard bhari shayari

 

आँखों को अश्क का पता न चलता, दिल को दर्द का एहसास न होता, कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र, अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता।

shayari-dard-bhari-zindagi-hindi

ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो, ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है।

 

प्यार का एहसास तुझे दिला ना सका, मोहब्बत का फूल मै खिला ना सका, लेकिन तुमने भी मेरे प्यार में बेवफाई की, पर आज भी तुझे मै भुला ना सका।

 

शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है, हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है, कोई ढूंढता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को, कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है।

 

रोज़ उदास होते है हम, और रात गुजर जाती है, कहने को तो जी रहे है लेकिन, हर पल हर लम्हा सांस निकलती जाती है।

 

वो हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता, धोखा मैंने उस शख्स से यूँ न खाया होता, रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं, ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता।

Sad Zindagi Dard Bhari Shayari

उदास नहीं होना मुझे याद कर के, मांगना चाहता हूं तुझसे कुछ फरियाद कर के, ज़िन्दगी में मेरी फिर लौट के ना आना, मै जी नहीं पाऊंगा तुझे बर्बाद कर के।

 

उजड़े हुए ज़माने की याद दिला कर, मुझे उदास न कर ऐ ज़िन्दगी, अब नईं मंज़िलों का पता बता, जो गुजर गया सो गुजर गया।

 

जरा सी गलतफहमी पर न छोड़ो किसी अपने का दामन, क्योंकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में।

 

अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है, सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है, कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है, जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।

 

रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है, ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है, हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू, ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।

sad-zindagi-dard-bhari-shayari

हजारों ख़ुशियाँ कम है, एक गम भुलाने के लिए, एक गम ही काफी है, जिंदगी भर रुलाने के लिए।

 

नज़र और नसीब में भी क्या इत्तफ़ाक़ है, नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता।

 

कर दिया मैंने भी जिंदगी को ऐसे बर्बाद, जैसे जिंदगी ने मुझे बर्बाद किया था।

यह भी पढ़ें :

तुझे पाने की कोशिश की बहुत मैने, लेकिन शायद मेरी कोशिश में कमी रह गई, वो कहते थे तुमको कभी दुख ना देंगे, उनके नाम की मेरी आंखो में नमी रह गई।

 

ज़िन्दगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुशबू, प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल, अगर ज़िन्दगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवा।

 

चाह थी हर खुशी नसीब हो, हर मंज़िल दिल के करीब हो, वाहा ख़ुदा भी क्या करे, जहाँ इंसान ही बदनसीब हो।

Best Sad Zindagi Shayari 😥 😥

वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते, खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते, मर गए पर खुली रखी आँखें, इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते।

 

यूं ही नहीं याद आते है, अब वो बचपन के दिन, जिंदगी के बोझ से तो, हल्का ही था वो स्कूल बैग।

 

इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद, जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद, मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी, वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद।

 

ज़िन्दगी के सफर में, कभी कभी ऐसा भी होता है, मंजिल पास आते ही, रास्ते खुद बदल जाते हैं।

best-sad-zindagi-shayari

ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं, हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं, दिल के दर्द सुनाएं तो किसको, जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।

 

हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम, हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम, अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला, ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम।

 

तेरे प्यार के दर्द में रात भर नहीं सोते है, ये नैना तेरी याद में हर पल रोते है, आंखे बंद भी नहीं कर सकता हूं मै अपनी, बंद करके भी ये नैना तेरे ही ख्वाबों में खोते है।

 

आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये, तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये, कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें, और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये।

 

गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है, फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है, ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा, कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है।

 

वो रात दर्द और सितम की रात होगी, जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी, उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर, कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी।

 

छिपा कर दर्द अपनी हंसी में, मै अंदर से खोखला हो रहा हूं, क्या सुन सकता है तू मेरी आवाज़, मै आज भी सिर्फ तेरे लिए रो रहा हूँ।

 

कोई मरता नहीं किसी के लिए ये सच है, मगर ये सच है कोई मर-मर के जीता है किसी के लिए।

यह भी पढ़ें :

दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से, कुछ न मिला उनके लिए आँसू बहाने से, वो जानते थे वजह मेरे दर्द की, फिर भी बाज़ न आये मुझे आजमाने से।

 

दर्द कितना है बता नहीं सकते, ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते, आँखों से समझ सको तो समझ लो, आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते।

 

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है, जिसका रास्ता बहुत खराब है, मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा, दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है। zindagi dard bhari shayari

 

प्यार सभी को जीना सिखा देता है, वफा के नाम पर मरना सिखा देता है, प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों, जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post