150+ Heart Touching Emotional Sad Shayari {🥺 इमोशनल शायरी}

दोस्तों कुछ ऐसे भी शायरी होती है, जो हमारे दिल को छू जाती है, अगर आप ऐसे ही शायरी की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं। क्योंकि यहां आपको 💔 heart touching emotional sad shayari पढ़ने और देखने को मिलेगी। जिसे पढ़ने के बाद अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही अगर आपका ब्रेकअप हुआ हो तो हम आपके लिए breakup emotional sad shayari भी लेकर आए हैं।

emotional-sad-shayari

ऐसा बहुत कम ही होते हैं कि लोग आजकल इमोशनल होते हैं। फिर भी जो लोग प्यार, मोहब्बत करते हैं वह अक्सर इमोशनल होते हैं और उन्हें alone emotional sad shayari की जरूरत पड़ती है। 🥺 इमोशनल शायरी के जरिए बिना कुछ बोले हम अपने दिल की भावनाओं को दूसरों के सामने रख सकते हैं। तो लीजिए हाजिर है, आप सब के लिए 💔 दिल छूने वाली इमोशनल शायरी

Heart Touching Emotional Sad Shayari

लगी है बद्दुआ मुझे उन गुलाबो की, जिन्हे तोडा था कभी तेरी ख़ुशी के लिए।

 

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे, खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।

 

वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत वरना, हम तो सब पर आंख बंद करके भरोषा कर लेते थे।

 

मेरे दर्द को भी वो मेरी शायरी ही समझते रहे, मैं बयान करता गया और वो वाह-वाह करते गए।

 

अभी ज़रा वक़्त है, उसको मुझे आज़माने दो, वो रो रोकर पुकारेगी मुझे, बस मेरा वक़्त तो आने दो।

 

किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,के उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ।

heart-touching-emotional-sad-shayari

मैं तो वो टूटता तारा था, जो खुद टूट कर भी तुम्हारे, हर ख्वाब को पूरा करना जानता था।

 

नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा, बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है।

 

हम दोनों बराबर के जिद्दी थे हमें पता था, बिछड़ गए तो उम्र भर बात नहीं करेंगे।

 

ना जाने क्यो इन आंखों में नमी सी महसूस होती है, तेरी मोहब्बत की यादो में मेरे दिल की धड़कन तेज होती है।

 

हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब, देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब।

 

मौत भी मेरे पास आकर रोती है, कहती है तुझे क्या मारु तू तो हर रोज मरता है।

 

किस्मत जब खेल खेलती है, तो नई कहानी रची जाती है, वो ख्वाबो के सपनो की दुनिया में, बवंडर मचा जाती है।

Breakup Emotional Sad Shayari

ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम, हमे सिर्फ़ हैं उनसे ना मिलने का गम।

 

ज़रा सा भी नहीं पिघलता दिल तेरा, इतना कीमती पत्थर कहा से ख़रीदा है।

 

मैं हर किसी का दिल रखता हूं, पर लोग अक्सर भूल जाया करते है, की मैं भी तो एक दिल रखता हूं।

 

थोड़ा वक्त मिले तो, बात कर लिया करो, धडकनों का क्या पता कब रुक जाये।

 

छोटी सी बात पर खुश होना मुझे आता था, पर बड़ी बात पर चुप रहना ज़िन्दगी ने सीखा दिया।

breakup-emotional-sad-shayari

मोहब्बत किससे कब हो जाए, अंदाजा नही होता, दोस्तो ये वो घर है जिसका, कोई दरवाजा नही होता।

 

बहुत ख्याल रखते हैं, वो अपने दिल का, इधर नहीं लगता तो उधर लगा लेते हैं।

 

हालत बिगाड़ कर रखता हु, ताकि किसी और को अच्छा न लागु।

 

मुझ से मेरी चाहत का सुबूत मांगते है वो, जिनका नाम लेकर मेरी सांसे चलती है।

 

उदास कर देती है हर रोज ये शाम, ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे।

 

इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है, बिल्लियां तो बेचारी यु ही बदनाम हैं।

 

आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नही मिलता, और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है।

 

पहले चुभा बहुत अब आदत सी है, यह दर्द पहले था अब इबादत सी है।

 

इतना अच्छा इंसान बन गया हु कोई दुःख भी दे, तो सोचता हु उसकी कोई मज़बूरी रही होगी।

Alone Emotional Sad Shayari

अपनो ने अकेला इतना कर दिया, कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।

 

सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो, मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है।

 

जब रहना है तनहा तो फिर रोना कैसा, जो था ही नहीं अपना उसे खोना कैसा।

 

सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी, हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।

 

स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी, जहां लोग तो बहुत है, पर अपना कोई नहीं।

 

तेरे दिल की दुनिया को रौशन कर जाऊंगा, अकेला ही आया था, अकेला ही मैं जाऊंगा।

alone-emotional-sad-shayari

तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच,आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं सितारों के बीच।

 

जो अकेले रहना सीख जाते है, उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती।

 

हम वहां काम आएंगे, जहां तुम्हारे अपने अकेला छोड़ जाएंगे।

 

चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो, वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं।

यह भी पढ़ें :

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी, हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।

 

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को, किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते।

 

इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं, जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं।

Life Emotional Sad Shayari

चुभते हुए ख्वाबों से कह दो, अब आया न करे, हम तन्हा तसल्ली से रहते है, बेकार उलझाया न करे।

 

अकेले ही सहना अकेले ही रहना, होता है अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना।

 

अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में, सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं।

 

यह मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा, मैं खुद तनहा रहा मगर दिल को तनहा नहीं रखा।

 

तुम क्या जानो हम अपने आप में कितने अकेले है ,पूछो इन रातो से जो रोज़ कहती है, खुदा के लिए आज तो सो जाओ।

 

तेरे पहलू मे जो वक्त हमने था गुजारा, लाख कोशिशें की पर बहुत मुश्किल था उसे भुलाना।

life-emotional-sad-shayari

इस तरह हम सुकून को महफूज कर लेते हैं, जब भी तनहा होते हैं तुम्हे महसूस कर लेते हैं।

 

जिन्हे पता है अकेलापन क्या होता है, वो दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं।

 

अकेले जीना सीख जाता है इंसान, जब उसे पता लग जाता है, की अब साथ देने वाला कोई नहीं है।

 

जाने क्यों अकेले रहने को मज़बूर हो गए, यादों के साये भी हमसे दूर हो गए, हो गए तन्हा, इस महफ़िल में, हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए।

 

कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं वो लोग, जिन्हें हम जिंदगी समझ कर कभी खोना नहीं चाहते।

 

जिन्दगी मे और कुछ मेरा हो या ना हो, लेकिन गलती हमेशा मेरी ही होती हैं।

 

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है, साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।

यह भी पढ़ें :

नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे तेरी महफ़िल से, मुझे मेरे दिल के टुकडें तो उठाने दो।

 

बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने का, होश तो तब आया, जब खुद को अकेला पाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post