Love Shayari Status Hindi - हेलो दोस्तों आप सब का स्वागत है मेरे इस नए पोस्ट लव शायरी इन हिंदी में। दोस्तों लव शायरी प्यार में लोग अपने प्रेमी प्रेमिका के लिए किया करते है। ऐसे तो लोग अपने दिल का हालत बयान करते है Love Shayari 2 Line के जरिए, लेकिन आज कुछ लोग इसका उपयोग स्टेटस लिखने में भी करते है इसी लिए दोस्तों इस पोस्ट में हम आप सभी के लिए खतरनाक लव स्टोरी शायरी ले लेकर आए है।
Love Shayari Status Hindi – स्टेटस और शायरी दोनों एक ही जैसे होते है बस लोगो का बोलने और लिखने का तरीका अगल – अलग होता है। हर प्रेमी और प्रेमिका यही चाहता है कि वो अपने प्यार करने वाले को अपने दिल की बात खतरनाक लव स्टोरी शायरी के जरिए बयान करें, लेकिन दोस्तो सब लोग शायरी स्टेटस नही लिख पाते है इसीलिए दोस्तों हमने उन सभी लोगो के लिए बिल्कुल नए – नए लव शायरी ले कर आए है। जिसे आप अपने दोस्तों को साथ फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
Love Shayari Status Hindi
आँसू आ जाता है आँखों मे रोने से पहले, खाब टूट जाते है सोने से पहले, इश्क़ है गुनाह ये खास समझ जाते पहले, रोक लेते खुद को ये गुनाह होने से पहले ।
वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही, वो मोहब्बत ही क्या जिसमे यादे नही, वो यादे ही क्या जिसमे तुम नही... और वो तुम ही क्या जिसमे हम नही ।
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है. वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है ।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता ।
तेरी मोहब्बत से मुझे इनकार नहीं, कौन कहता है जान मुझे तुझसे प्यार नहीं, तुझसे वादा है साथ निभाने का, पर मुझे अपनी साँसों पर ऐतबार नहीं । Love Shayari Status Hindi
ज़िक्र करता है दिल सुबह शाम तेरा, गिरते हैं आँसू बनता है नाम तेरा, किसी और को क्यों देखे ये आँखें, जब दिल पे लिखा सिर्फ नाम तेरा ।
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है, बातें करने का अंदाज हुआ करता है, जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती, सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है ।
खुशबू की शुरुआत बहार से होती है, दिन की शुरुआत तेरे दीदार से होती है, हमे इंतज़ार है तेरा सदा का क्यूंकि, प्यार की शुरुआत इजहार से होती है ।
प्यार करो तो हमेशा मुस्करा के, किसी को धोखा ना दो अपना बना के, कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है, फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा कर ।
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए, एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए, करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके, लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो, दिल मेरा था और धड़क रहा था वो, प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है, आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो ।
क्यूँ हम किसी के ख्यालो मे खो जाते है, एक पल की दूरी मे रो जाते है, कोई हमे इतना बता दो की, हम ही ऐसे है या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है ।
Best Love Shayari 2 Line 2024
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे, पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे, बदल जाये तो बदले ये ज़माना.. हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे ।
कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ ।
तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है, हर पल मुझे तेरा एहसास रहता है, तुझ बिन धड़कन रुक सी जाती है, क्यूंकि तू मेरे दिल में धड़कन बन कर रहता है ।
ख्यालों में बुना करते हैं हम, तेरे साथ मोहब्बत का ताना बाना, सुकून सा दे जाता है, इस वीरान दिल में तेरा आना-जाना...।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है, एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है, खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा, किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
सपनो की तरह सजा कर रखेंगे, चाँदनी रात की नज़रो से छुपा कर रखेंगे, अगर तकदीर मेरे साथ होगी तो, ज़िंदगी भर आपको अपना बनाकर रखेंगे ।
यह भी पढ़ें :
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा, ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा, लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें, पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा ।
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी, साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी, पल भर के लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी ।
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो, नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो, हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर, खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो ।
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा, मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा, चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा, मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा ।
लव शायरी इन हिंदी
कितना प्यार है उनसे काश वो ये जान लें, वो ही है ज़िंदगी मेरी ये बात मान लें, उनको देने को नहीं कुछ पास हमारे, बस एक जान है हमारी जब चाहे मांग लें ।
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है, शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है, कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं, और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है ।
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी, उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी, एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है, दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो ।
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया, हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया, हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो, लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया ।
उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं, इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं, किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो, भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं ।
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है हमें हर पल उनकी याद आती है दिल पूछता है बार – बार हमसे के जितना हम याद करते है उन्हें क्या उन्हें भी हमारी याद आती है..?
दूरियों की ना परवाह कीजिये, दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये, कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे, बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये ।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता, वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।
आदत बदल दू कैसे तेरे इंतेज़ार की, ये बात अब नही है मेरे इकतियार की, देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है, बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की ।
ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए, ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए, ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को, जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए । Love Shayari 2 Line
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है, दिल न चाह कर भी खामोश रह जाता है, कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है, कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है।
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे, चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे, दोस्ती वो जो ज़िंदगी भर साथ दे और प्यार वो जो पल पल साथ दे ।
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है, उनके इंतजार में दिल तरसता है, क्या कहें इस कम्बख्त दिल को.. अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है ।
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते, दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते, कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है, इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।
तेरा नाम ही ये दिल रटता है, ना जाने तुम पे ये दिल क्यू मरता है, नशा है तेरे प्यार का इतना, कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है ।
सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना, जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना, कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना । Love Shayari Status Hindi
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके, प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि, जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके ।
एक सपने की तरह सजा कर रखु, अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु, मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना, ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु ।
मेरी आँखों में झाँकने से पहले, जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर.. जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी, और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी ।
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना, एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना, नज़र ना आऊं हकीकत में अगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता, तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता, यह तो करिश्मा है मोहब्बत का.. वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता ।
प्यार हम उनको करते हैं, जो हमारी फ़िकर करते हैं, कदर हम उनकी करते हैं, जो हमारी इज्ज़त करतें हैं, जीते हैं हम उनके लिए, जो हम पर मरते हैं ।
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है, हज़ार रातों में वो एक रात होती है, निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ, मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है ।
वख्त बदलता है जिंदगी के साथ।, ज़िन्दगी बदलती है वख्त के साथ, वख्त नही बदलता अपनो के साथ, बस अपने ही बदल जाते है वख्त के साथ ।
यह भी पढ़ें :
हम पीना चाहते है.. उनकी निगाहों से, हम जीना चाहते हैं.. उनकी पनाहों में, हम चलना चाहते हैं.. उनकी राहों में, हम मरना चाहते हैं.. उनकी बाहों में ।
इन दूरियों को जुदाई मत समझना, इन खामोशियो को नाराजगी मत समझना, हर हाल में साथ देंगे आपका, ज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना ।
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ तोड़ कर हदे मैं आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता ।
जब खामोश आँखों से बात होती है, तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है, तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं, न जाने कब दिन और कब रात होती है ।
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है, प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है, जब जमाना ही पत्थर दिल है, फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है।