Friendship Status Shayari Hindi – नमस्ते दोस्तों आप सब का स्वागत है मेरे नए पोस्ट दोस्ती शायरी में। दोस्तों इस पोस्ट में आपको Dosti Shayari 2 Line और Best Friend Status पढ़ने को मिलेंगे। दोस्ती एक बहुत ही अलग तरह के शब्द है जिसमें प्यार मोहबत यादें सब आते है लोग दोस्ती का एहसास दिलाने के लिए अलग-अलग तरह की दोस्ती शायरी किया करते है, इन्हीं दोस्ती शायरी में से आज हमने भी कुछ अलग-अलग तरह की दोस्ती में किए जाने वाले Beautiful Dosti Shayari लेकर आए है।
दोस्तों को अपनी दोस्ती की एहसास दिलाने के लिए समय - समय पर Dosti Shayari 2 Line करना जरूरी होता हैं। वरना आज की इस भागती हुई दुनियाँ में किसी के पास दोस्ती को निभाने के लिए समय ही नही है। इसी लिए दोस्तों हमने आज आप सभी के दोस्तों के लिए दोस्ती शायरी लेकर आए है, तो चलिए दोस्तो देखते है दोस्ती पर किए गए कुछ हट के Friendship Status Shayari Hindi और जिन्हें आप दोस्तों के साथ फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
Friendship Status Shayari Hindi
दोस्त तो एक झोंका है हवा का, दोस्त तो एक नाम है वफ़ा का, औरो के लिए कुछ भी हो चाहे, हमारे लिए तो दोस्त एक हसीन तोफा है खुदा का।
दोस्त का प्यार किसी दोस्ती से कम नही होता, वो चाहे दूर हो तो गम नही होता, प्यार में अक्सर दोस्ती कम हो जाती है, पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता।
दोस्ती पे जीना दोस्ती पे मरना, सच्चा दोस्त अगर न मिले तो दोस्ती न करना, दोस्ती फूल है उसको सम्भाल कर रखना, टूटे न दिल किसी का इतना खयाल रखना।
दोस्त बन गए हम हँसते खेलते, ज़िंदगी कट जाएगी लड़ते झगड़ते, फिर भी दुनियाँ याद करेगी अपनी दोस्ती को, क्यों की हम बने है एक दूसरे के लिए।
हर सफर का मुकाम नही होता, दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता, दिल की आवाज से ढूंढा है आपको, आप जैसे दोस्त मिलना आसान नही होता। Friendship Status Shayari
दोस्ती करना हमे भी सीखा दो, ज़रा उस दिल के कोने में हमको भी बैठा दो, ज़रा हम तुम्हारे दिल में है की नही, ज़ुबान से न सही SMS से तो बता दो।
अनजाने गरियों से हम गुजरा नही करते, दर्दे दिल लिया और दिया नही करते, ये तो दोस्ती का रिश्ता है आपसे, वरना इतना msg हम हर किसी को किया नही करते।
तेरी दोस्ती में दिवाने हो गए, तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए, पुकार लो एक बार प्यार से मेरे दोस्त, तुम्हारे आवाज सुने ज़माने हो गए।
ज़िंदगी एक रेलवे स्टेशन है, प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है, दोस्ती इन्क्वारी काउंटर है... जो हमेशा कहती है I Help You.
ज़िंदगी में हर बार ये मुस्कान आये, तुम हमारे हम तुम्हारे काम आये, बस इतना दुआ है खुदा से... की हर जन्म में तेरे दोस्तो में मेरा नाम आए।
दोस्ती की है तो निभाएंगे हम पहले, मुसीबत आयी तो हाथ बढ़ाएंगे हम पहले, ज़िंदगी तो जी लेंगे साथ में, पर मौत आयी तो जाएंगे हम पहले।
किसने इस दोस्ती को बनाया, कहाँ से दोस्ती शब्द आया, दोस्ती का सबसे मीठा फल तो मैने खाया, क्यों की दुनियाँ का सबसे प्यारा दोस्त तो मैंने पाया।
सबसे प्यारा दोस्त हो तुम, फरिश्तों के दुनियाँ से लाया हूँ तुमको, कहीं तुम भूल न जाओ हमे... इसलिए प्यारा से msg भेज कर Miss किया है तुमको।
Dosti Shayari 2 Line
दोस्ती की वफादारी में गम का अंधेरा आता क्यों है, जिसे हमने चाहा वो हमें रुलाता क्यों है, अगर वो मेरे नसीब में नही... तो फिर खुदा ऐसे लोगों से मिलता क्यों है।
कोई चाँद सितारा है कोई फूलों से भी प्यारा है, कोई खुशी का इज़हार है कोई दिल का शमहाल है, वो दोस्त हमारा है और वो नाम तुम्हरा है। Friendship Status Shayari Hindi
दोस्त कभी मुझे भुला न देना, इस हँसते हुए चेहरे को कभी रुला न देना। कभी किसी बात पर खफा हो भी जाओ, पर मुझसे दूर होकर मुझे जुदाई का सजा न देना।
आज खुशिया की कोई बधाई देगा, निकला है चाँद तो दिखाई देगा, ये दोस्त दोस्ती की है हमने आप से, आपका एक आँसू भी गिरा तो सुनाई देंगा।
दुआ करते है हम सर को झुकाए, ये दोस्त तू अपनी मंज़िल को पाए, अगर कभी तेरे राहों में अंधेरा आए तो, रोशनी के लिए खुदा हमको जलाए।
दोस्ती जान से प्यारी हो, सीने में हर पल याद तुम्हारी हो, दोस्ती हमारी ऐसी हो... की खुदा जान तुम्हारी मांगे और मौत हमारी हो।
आँसू तेरा गिरे तो आँखे मेरी हो, दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो, भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो... की नौकरी तुम करो और सैलरी मेरी हो।
यह भी पढ़ें :
कुछ रिश्ते अनजाने में हो जाते है, पहले दिल फिर ज़िंदगी से जुड़ जाते है, कहते है उस दौर को दोस्ती, जिसमे दिल से दिल न जाने कब मिल जाते है।
दुआ करते है आपको कोई गम न हो, आपके आँखे कभी नम न हो, हर रोज मिले आपको एक नया दोस्त, पर किसी में हमारी जगह लेने का दम न हो।
Best Friend Status | दोस्ती शायरी
ज़िंदगी भर साथ हम देगे, गिरने लगोगे तो हाथ हम देगे, हमारे रिश्ते को कमजोर न समझना, दोस्ती कायम रखने के लिए हर इन्तेहाँ हैं देंगे।
दोस्ती ऐसी तड़प है जो दिल से नही निकाला जाता, दिल लगी आग को बुझाया नही जाता, कितनी भी दूरी हो दोस्ती में... आप जैसे दोस्त को भुलाया नही जाता।
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया, मेरी खामोश दुनियाँ को जैसे हँसा दिया, कर्जदार हूँ मैं खुदा का... जिसने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया।
सबने कहाँ दोस्ती एक दर्द है, हमने कहाँ दर्द काबुल है, सबने कहाँ इस दर्द के साथ जी न पाओगे, हमने कहा मरना काबुल है।
दोस्ती की रहो में कोई गम न हो, हमसे ये दोस्ती कभी कम न हो, बस यही दुआ है कि msg पाने वाला वर्षो जिए, क्या पता msg लिखने वाला कल हो न हो।
सावल पानी का नही प्यास का है, सवाल मौत का नही साँस का है, दोस्त तो दुनियाँ में बहुत है... मगर सवाल दोस्ती का नही विशवास का है।
तलाश करोगे तो कोई मिल ही जायेगा, मगर हमारी तरह दोस्ती कौन निभाएगा, माना कमी नही आपको दोस्तो की, मगर क्या हमारी जगह कोई ले पायेगा। Dosti Shayari 2 Line
चाहे धूप हो या छह, हर वक़्त दोस्त तेरे साथ हूँ, मांग ली है रब से यही दुआ, तेरी ज़िंदगी में हर पल ख़ुशियाँ की बारिश हो।
Beautiful Dosti Shayari 2024
खुदा से कोई बात अनजान नही होती, हर किसी की नीयत बईमान नही होती, कभी मंगा होगा आपने एक प्यारा दोस्त, यू ही आपकी हमसे पहचान नही होती।
फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना, दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा यू ही बरकराल रखना, बिछड़ जाए कभी आपसे हम, आँखों मे हमेशा हमारा इन्तेजार रखना।
ज़िंदगी में एक आस बाकी है, ऐसा लगता है कि अब कुछ ही साँस बाकी है, मौत आये तो हम कहेंगे... जरा रुक मेरे दोस्त के साथ एक मुलाकात बाकी है।
खुशबू में एहसास होता है, दोस्ती का रिश्ता खास होता है, हर बात को ज़ुबान से कहना मुमकिन नही, इसलिए दोस्त का नाम विशवास होता है।
काश हमारी भी परवाह किसी ने की होती, तो ये दुनियाँ हम से रुसवा न होती, अगर आता आप जैसे मुस्कुराना हमें, तो हम से भी किसी ने दोस्ती की होती।
दोस्ती का पहला पैगाम आपके नाम, ज़िंदगी की आखरी साँस आपके नाम, इस सफर में हमसफ़र है हम दोनों, इस दोस्ती का निभाना है आपका काम।
दोस्ती ही शायद ज़िंदगी है, जो हर दिल में बसी होती है, वैसे तो जी लेते है सभी अकेले, मगर इसकी जरूरत हर किसी को होती है।
विशवास की एक डोरी है दोस्ती, विशवास के बिना अधूरी है दोस्ती, कभी Thanks तो कभी Sorry है दोस्ती, न माने तो कुछ भी नही... माने तो रब की भी कमजोरी है दोस्ती।
चाँद से जब मुलाकात होती है, आपके बारे में कुछ बात होती है, वो कहते है मेरे पास खूबसूरत सितारे है, हम कहते है उनसे भी खूबसूरत दोस्त हमरा है।
फूल सुख जाते है एक वक़्त के बाद, इंसान भी बदल जाते है एक वक़्त के बाद, दोस्ती भी टूट जाती है एक वक़्त के बाद, लेकिन वो वक़्त आएगी मेरी मौत के बाद।
दोस्ती को दिल से चुराए आपने, दूर रहते हुए भी अपना बनाए आपने, कभी भूल न पाएंगे हम आपको, क्यों की याद रखना भी तो सिखाया आपने। Dosti Shayari 2 Line
खुदा ने इश्क़ का रिश्ता बना दिया, किसी को दुश्मन तो किसी को दोस्त बना दिया, दुब न जाए कोई इश्क़ के दरिया में, इसलिए आप जैसे दोस्तो को साहिल बना दिया।
फूलो को महकना सीखाने चले हम, हवा के रुख बदलने चले हम, बहाना ढूंढते है दोस्त पर मर मिटने को हम, और दोस्त है की हमे दोस्ती सिखाने चले है।
खुशी इतनी हो कि तुम दिख सको, गम बस इतना हो कि तुम छुपा सको, ज़जिंदगी में कम से कम एक दोस्त ऐसा रखना, जिसके लिए तुम गम में भी मुस्कुरा सको।
रिश्ते ने हर कदम पर इम्तिहान लिया, तन्हाई ने हर मोड़ पर धोखा दिया, ज़िंदगी से फिर भी शिकायत नही, क्यों की कुदरत ने आप जैसा दोस्त तोफा में दिया।
कुछ लोग दोस्ती को रुला देते है, दोस्ती कितनी अनमोल है भुला देते है,दोस्ती निभाना तो फूलो से सिको, जो खुद टूट कर भी दो दिलो को मिला देते है।
जो एक बार गलती करते है उसे इंसान कहते है, जो दूसरी बार गलती करते है उसे बेईमान कहते है, और जो उन गलतियों को माफ करते है उसे सच्चा दोस्त कहते है।
दिल एक मंदिर है उसमे मेरे दोस्त की मूरत है, खुदा की कसम मेरा दोस्त तो बहुत खूबसूरत है।
यह भी पढ़ें :
दोस्तो से करो प्यार इतना की और प्यार करने की गुंजाइश न रहे, वो मुस्कुरा दे हमे देख कर एक बार तो ज़िंदगी से फिर शिकायत न रहे।
दोस्ती करो BSNL वाली से, प्यार करो Jio वाली से, आँख लड़ाओ Airtel वाली से, पर दोस्तो शादी करना बिना मोबाइल वाली से।
नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे, छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे, थोडी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी, तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।